नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर देर रात को जन्मदिन की पार्टी मना रहे चार युवकों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक अवैध रूप से आतिशबाजी भी कर रहे थे।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसके अनुसार एलिवेटेड रोड पर ब्रेजा कार खड़ी करके कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। ये लोग वहां पर अवैध रूप से आतिशबाजी भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की तथा आज सुबह को इस कृत्य को करने वाले ललित शर्मा, दीपक पटेल, शेखर चैधरी तथा तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनकी ब्रेजा कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
गौरतलब हो कि एलिवेटेड रोड को यातायत जाम से निजात देने के लिए बनाया गया है। वहां पर अब युवाओं के लिए रील बनाने और जश्न और बर्थ डे बनाने का ठिकाना बन गया है। आये दिन युवा कार की बोनट पर बैठकर रील बनाते देखे जा सकते हैं।