मुज़फ्फरनगर। गतरात्रि युवा बहावलपुर समाज की एक बैठक पवन अरोरा पूर्व सभासद के गाँधी कॉलोनी आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें समाज को एकजुट करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
अब युवा बहावलपुर समाज का नाम बदलकर बहावलपुर समाज मुज़फ्फरनगर कर दिया गया है जिससे किसी प्रकार की उम्र का बंधन ना रहे। बैठक में चेयरमैन- सुनील ग्रोवर, वाइस चेयरमैन- मनोज उतरेजा, अध्यक्ष- अश्वनी रहेजा, महासचिव- प्रशांत खत्री, कोषाध्यक्ष- सूरज पाहुजा बनाया गया जबकि सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा।
बैठक में विवेक अरोरा, योगेश अरोरा, डॉ विजय सिंधी, पवन अरोरा, संजीव अरोरा, डॉ अंशु पोपली, हेमंत हरि भाटिया, शेखर लूथरा, पंकज लूथरा, धर्मेंद्र चंचल, मनीश सेठी आदि मौजूद रहे।