नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी की सामान ढोने वाली लिफ्ट मंे दबने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशांत बाबू पुत्र विजेंद्र कुमार उम्र 18 वर्ष मूलनिवासी जनपद बदायूं थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित पॉलीमर कंपनी में काम करते थे।
आज सुबह वह काम करते समय लिफ्ट में सामान भरकर ऊपर ले जा रहे थे। लिफ्ट ने जैसे ऊपर चढ़ना शुरू कि वह लिफ्ट के अंदर कूदकर चढ़े, जिसकी वजह से लिफ्ट का बैलेंस खराब हुआ, तथा वह लिफ्ट में फंस गए और ऊपर जाकर दीवार से टकरा गए। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।