मंसूरपुर। सवारियों से भरी ई-रिक्शा में पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा में सवार एक युवक की मौत हो गई और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई। मौके पर पहुंची, पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी करीब 25 वर्षीय शाहरुख पुत्र जवारुद्दीन खतौली से मंसूरपुर के लिए ई-रिक्शा में बैठा था। ई-रिक्शा में अन्य तीन महिलाएं भी थी, जब यह थाना क्षेत्र के हाईवे पर देवराना रेस्टोरेंट के समीप पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने इनकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे गंभीर चोट लग जाने के कारण शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तीनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया है।