मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर ट्यूबवेल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान शावेज़ निवासी काशीराम कॉलोनी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शावेज़ की बाइक भी ट्यूबवेल के पास खड़ी मिली है। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खरखोदा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।