Monday, March 17, 2025

 शामली पुलिस के एक्शन से थर्राया गौतस्कर, हाथ जोड़कर बोला गाय हमारी माता है.

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। जहा मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपना ऑपरेशन लंगड़ा जारी रखते हुए दो गौतस्करो के पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है। वही पुलिस के एक्शन से थर्राया गौतस्कर हाथ जोड़कर कहता नजर आ रहा है की भविष्य में इस तरह का कार्य नहीं करेगा और गाय हमारी माता है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस के मुताबिक उक्त बदमाशो ने ही करीब 3 दिन पूर्व जंगल में तीन से चार गोवंश को करने की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने गौतस्करों के पास से अवैध असलहे,एक मोटरसाइकिल ,पशु कटान के उपकरण बरामद किए है।

 

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

 

आपको बता दें कि पूरा मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना मुंडेट मार्ग का है। जहा गत रात्रि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस और एसओजी द्वारा गोकशो की धर पकड़ हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।जहा पुलिस को सूचना मिली की लाउवा दाउदपुर के जंगलों में कुछ गौतस्कर गोकशी करने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस और एसओजी टीम ने जंगल में अपना जाल बिछाया। जहा गोकाशो ने खुद को पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड़ में आ गई और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दो गौतस्करों को अपनी गोली का शिकार बनाते हुए उन्हें लंगड़ा कर दिया और एक अन्य बदमाश को भी दबोच लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

 

पुलिस के मुताबिक घायल गौतस्करों का नाम जावेद निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन शामली,इकबाल निवासी गांव बसी चुंधियारी थाना झिंझाना शामली बताए गए है।वही पकड़े गए एक अन्य गौतस्कर का नाम रहीश निवासी गांव बसी चुंधियारी थाना झिन्हना शामली है।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशो ने बताया है कि बीती 12 ,13 मार्च की रात्रि उन्होंने ही गांव लउवा दाउदपुर के जंगलों में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। जहा गोवंश के मांस को बेचकर उन्होंने इस रूपयो से एक मोबाइल खरीदा था और वे आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से काम करते है।

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

पुलिस ने पकड़े गए गौतस्करों के पास से 2 अवैध तमंचे,2 खोखा कारतूस,3 जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल ,पशु कटान के उपकरण और एक मोबाइल बरामद किया है। वही पुलिस के एक्शन से गौतस्करो की हेकड़ी निकल गई। जहा एक गौतस्कर की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहा पुलिस मुठभेड़ से खौफजदा एक गौतस्कर हाथ जोड़कर कहता नजर आ रहा है कि वह भविष्य में कभी भी गौतस्करी नही करेगा और गाय हमारी माता है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय