Saturday, April 19, 2025

सहारनपुर में नकुड़ के मुगलमाजरा गांव में किसान के घर लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

सहारनपुर (नकुड)। सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव मुगलमाजरा उर्फ रेतगढ़ में एक किसान के घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने लेंटर तोड़कर बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

जानकारी के अनुसार मुगलमाजरा निवासी किसान जयचंद पुत्र मेहर सिंह के घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय भीषण आग लग गई, जब किसान परिवार खेत में गया हुआ था। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना परिवार और फायर ब्रिगेड को दी और आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। बाद में फायर ब्रिगेड टीम ने छत का लेंटर तोड़कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भूसा, खाट, संदूक, दरवाजे, कड़ियां, चौखटें व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित किसान ने आग में  दो लाख से अधिक का नुकसान होना बताया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर एफएसओ विनय धनगर, हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह, उदयवीर सिंह, अनिल गंगवार, लोकेश व अंकित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पुनर्गठन की आवश्यकता - योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय