नई दिल्ली। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “अब्दाली और औरंगजेब की तरह केजरीवाल ने भी दोनों हाथों से लूटा है।” सिरसा ने कहा कि फर्क बस इतना है कि अब्दाली और औरंगजेब लालकिला में रहते थे और भ्रष्ट केजरीवाल 100 करोड़ के शीशमहल में रहते हैं। इनके घर का एक-एक पर्दा 10-10 लाख रुपये का है।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
दिल्ली में जल घोटाला, बिजली घोटाला, बस घोटाला सहित इतने घोटाले किए। आज दिल्ली की जनता के घरों में साफ पानी की जगह सीवरेज का पानी आ रहा है। 2013 में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बने थे तब दिल्ली का एक प्लॉट बेचकर गुरुग्राम में तीन प्लॉट ले सकते थे। केजरीवाल ने दिल्ली की यह स्थिति कर दी है कि आज एक प्लॉट बेचकर गुरुग्राम में प्लॉट नहीं ले सकते हैं। उधर, भाजपा की सरकार गुरुग्राम में तेजी से विकास हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा दो चीजें तय करेगी। एक भाजपा की सरकार बनने का दिन तय होगा। दूसरा आम आदमी पार्टी की सरकार का दिल्ली से जाने का दिन तय होगा।
सिरसा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साधारण आदमी का मुखौटा पहना। वह सबसे बेईमान मुख्यमंत्री हैं। वह कहते थे कि मेरे पास एक मामूली कार है और 5 रुपये का मफलर लेकर घूमते थे। हकीकत यह है कि शीशमहल में आरामदायक सुविधाओं के लिए केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटा है। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर दोपहर दो बजे चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा।
चीन में नया वायरस, भारत में भी दाखिल – जानें HMPV के लक्षण और बचाव
चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में भाजपा ने 29 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है।