सीतापुर। सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला नेता ने यौन शोषण और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया कि सांसद ने चार साल तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और राजनैतिक करियर में मदद का वादा भी किया।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर, सीतापुर में केस दर्ज किया गया है। केस अभियोग संख्या 16/2025 के तहत आईपीसी धारा 376 और अन्य प्रावधानों के तहत दर्ज हुआ है।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी है, जो कथित तौर पर सांसद और पीड़िता के बीच बातचीत की है पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की जांच और पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ ही न्यायाधीश के समक्ष बयान दर्ज कर लिया है।
राकेश राठौर ने 2017 में भाजपा से विधायक के रूप में चुनाव जीता था। 2021 में सरकार की आलोचना और पार्टी के भीतर जातिवादी रुझानों के कारण वह भाजपा से अलग हो गए। बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की और 2024 लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल की।
महिला ने आरोप लगाया कि राकेश राठौर ने शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण किया। साथ ही, धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए मजबूर किया।
पुलिस इस मामले में साक्ष्य एकत्र कर रही है। वहीं, घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने अभी इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।