कानपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को यूपी दौरे के दूसरे दिन अमेठी से सीधे कानपुर पहुंचे। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजनों के मुलाकात की। साथ ही रोते बिलखते परिवार से सदस्यों को गले लगाकर सांत्वना दी। उन्होंने हमले की चश्मदीद शुभम की पत्नी ऐशन्या से उस भयावह मंजर को भी जाना। इस दौरान राहुल गांधी से गुहार लगाते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहली गोली मेरे पति को ही मारी थी। हम चाहते हैं कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
शहर पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले मृतक शुभम द्विवेदी की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें देखते ही शुभम के परिजन फफक कर रोने लगे। राहुल गांधी ने रोते हुए पिता संजय और कारोबारी की पत्नी ऐशन्या को गले लगाते हुए उन्हें सांत्वना दी। ऐशन्या ने बताया कि 22 अप्रैल को हम सभी लोग पहलगाम में ही थे। दोपहर करीब ढ़ाई बजे हम सभी टूरिस्ट एक दुकान में मैगी खाने के लिए रुके। पता नहीं कहां से आम आदमी की शक्ल में आतंकी आया और उसने शुभम से पूछा कि हिन्दू हो या मुसलमान। अगर मुसलमान हो तो कलमा बताओ? बस हिन्दू कहते ही उसने मेरी ही आंखों के सामने मेरे पति की हत्या कर दी।
ऐशन्या ने बताया कि इसी तरह से उन्होंने करीब 45 मिनट तक खूनी खेल खलते हुए वहां पर मौजूद लोगों के नाम और धर्म पूछ-पूछकर हत्या कर दी। आतंकवादियों ने एक भी महिला को नही छुआ। वो बोल रहे थे कि जाकर अपनी सरकार को बोल देना कि हमने तुम्हारे पति की हत्या कर दी है। जहां पर ये घटना घटित हुई वहां पर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। बल्कि हमने घोड़े वालों के साथ ही वहां के स्थानीय लोगों से भी मदद मांगी, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। हम चाहते हैं कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए।
उनकी बातों को सुनकर भावुक हुए राहुल गांधी ने कहा कि अपनों को खोने का गम क्या होता है? मैं बहुत अच्छी तरह से जनता हूँ। शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। साथ ही आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हेर संभव प्रयास किये जायेंगे।
राहुल गांधी ने अमेठी में कोरबा गन फैक्ट्री में बन रहे हथियारों का लिया जायजा
इससे पहले राहुल गांधी बुधवार को रायबरेली से अमेठी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ऐसे में उनकी एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखाई दिया। रास्ते भर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया, वहीं दूसरी तरह उनके यहां पहुंचने से पहले भाजपाइयों ने उनका जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
सबसे पहले उनका काफिला कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचा। यहां पर उन्होंने फैक्ट्री में निर्मित घरेलू हथियारों औए तकनीकी उपकरणों के विषय मे जानकारी हासिल करते हुए आत्मनिर्भर भारत की सराहना भी की।
संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन
राहुल गांधी का काफिला मुंशीगंज स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचा। जहां पर उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब अमेठी और रायबरेली के लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों की समस्या होने पर लखनऊ और कानपुर जैसे अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अभी तक यहां पर सुविधा न होने के चलते आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब अमेठी में ही इस तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।