Tuesday, March 11, 2025

कानपुर में प्रेमी ने घर बुलाकर कर दी नाबालिग प्रेमिका की हत्या, आरोपित फरार

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में सोमवार को एक सिरफिरे प्रेमी ने 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग प्रेमिका को घर पर बुलाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं।

सांसद हरेंद्र मलिक को अटेवा ने दिया पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन, संसद में मुद्दा उठाने का किया अनुरोध

 

नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले शिवपूजन की बेटी शीतल (17) 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय शीतल सहेली दीक्षा के साथ कर्रही स्थित बाजार में खरीदारी करने गयी थी। बाजार में छात्रा का दोस्त शिवम वर्मा आया और शीतल को अपने साथ चलने को कहा। इस पर वह उसके साथ चली गई। थोड़ी देर बाद शिवम ने सहेली को फोन कर बताया कि तुम्हारी सहेली को जान से मार दिया है, उसके बाप को भी बता देना। जानकारी मिलते ही दीक्षा मृतका के परिजनों को लेकर आरोपित के घर पहुंची, जहां पर नाबालिग का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। यह देखकर उनकी चीख निकल गई।

मुज़फ्फरनगर में वैश्य शिरोमणि राजा रतनचन्द की मूर्ति का हुआ लोकार्पण, मुगलों से लोहा लेने में शहीद हुए थे राजा !

 

सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उधर घटना के बाद छात्रा के परिजन हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित किराए के मकान में रहता था और आये दिन अपने रूम में नयी-नयी लड़कियां लेकर आता था। उसकी इस हरकत की सारी जानकारी मकान मालिक को थी। इसलिए इस हत्या में उसकी भी सहभागिता है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !

 

डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल से फाॅरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाएं हैं। आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि हत्यारा मौके से फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिशें दे रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय