Friday, April 4, 2025

ग्रेटर नोएडा में 15 साल से अटकी एलजी-शारदा रोड का होगा निर्माण, टी-सीरीज ने सड़क बनाने की दी सहमति

नोएडा। ग्रेटर नोएडावासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लगभग 15 साल से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की रोड के निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है। सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर रोड के लिए जमीन देने पर टी-सिरीज प्रबंधन राजी हो गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति भी हो गई है।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

 लगभग 31 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए टेंडर शीघ्र ही जारी होने जा रहा है। रोड का निर्माण शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग छह माह लगेंगे। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नालेज पार्क 1, 2 व 3 और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। शारदा विश्वविद्यालय से एलजी चौक की तरफ आने के लिए रोड 15 साल पहले से ही बनी हुई है।

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

दरअसल, एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने का मार्ग अमूमन 15 साल से अटका हुआ है। यह जमीन टी-सीरीज कंपनी की है। कई बार कंपनी प्रबंधन से बात करके इस मसले का हल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला । मामला कोर्ट में भी गया, लेकिन कंपनी रोड बनाने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हुई। एक ही तरफ की रोड बनी होने के कारण एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए वाहन इसी रोड से गुजरते हैं। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चार्ज संभालने के बाद से ही इन अधूरे रास्तों को पूरा करने में जुट गए।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

सीईओ ने एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की रोड को बनाने के लिए टी-सिरीज कंपनी प्रबंधन से वार्ता की पहल की। सीईओ के साथ ही एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनूू सहगल, परियोजना विभाग की टीम ने टी-सिरीज कंपनी प्रबंधन से कई दौर की वार्ता की। हाल ही में इस मसले का हल निकल आया। वाहनों की आवाजाही की दिक्कत को देखते हुए कंपनी प्रबंधन रोड की जमीन देने को तैयार हो गया। प्राधिकरण इस रोड को जल्द बनाने जा रहा है।
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि रोड को बनाने के लिए सीईओ से सैद्धांतिक व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसका टेंडर जल्द ही जारी होने जा रहा है। कंपनी का चयन निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय के बीच तीन-तीन लेन की रोड बनेगी। टोटल छह लेन की रोड बनेगी। दोनों तरफ सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज बनेगा। पहले से निर्मित रोड की री-सर्फेसिंग भी होगी।

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

सर्विस रोड की ड्रेन के साथ ही मेन ड्रेन का भी निर्माण होगा। निर्माण शुरू होने के बाद कार्य पूरा होने में छह माह का वक्त लगने का अनुमान है। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नालेज पार्क 1, 2 व 3 के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हिंडन पर पुल का निर्माण हो रहा है। इस पुल के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर-143 से एलजी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। इस लिहाज से भी एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय रोड काफी अहम है। इससे परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय