शामली। जनपद में शासनादेश के अंतर्गत एआरटीओ एक्शन मोड़ में दिखे।जहा एआरटीओ शहर कोतवाली पुलिस के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने बस स्टैंड के बाहर अवैध रूप से चलाई जा रही प्राइवेट मिनी बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करवाया। इस दौरान बस संचालकों व एआरटीओ के बीच हल्की फुल्की बहस भी हुई। लेकिन एआरटीओ अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटे। और शासनादेश की एक प्रति बस संचालकों को देकर वहां से लौटा दिया। एआरटीओ ने बस संचालकों को उक्त हिदायत के बाद भी बस संचालित किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
सदर कोतवाली क्षेत्र के अजंता चौक स्थित रोडवेज बस स्टैंड का है। जहाँ शुक्रवार को एआरटीओ रोहित राजपूत पुलिस टीम को साथ लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां उन्होंने शासनादेश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के बाहर सवारिया बैठा रही प्राइवेट मिनी बसों का संचालन शामली लोनी मार्ग पर तत्काल प्रभाव से बंद करवाया। इस दौरान कारवाई होती देख बस संचालक मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करते हुए उक्त मामले को लेकर कोर्ट से स्टेट संबंधी कागजात एआरटीओ को दिखाने लगे।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
लेकिन एआरटीओ अपनी कारवाई से पीछे नहीं हटे और शासनादेश के एक प्रति देकर बस संचालकों को शामली लोनी मार्ग पर उक्त प्राइवेट मिनी बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने की सख्त हिदायत देकर वहां से चलता कर दिया।
वही एआरटीओ ने कहा कि शासनादेश के अंतर्गत शामली लोनी मार्ग पर प्राइवेट मिनी बसों का संचालन बंद करवाने की कार्रवाई की गई है। जिसमें आज तो बस संचालकों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा गया है। अगर इसके बाद भी कोई शासनादेश के विरुद्ध शामली लोनी मार्ग पर प्राइवेट मिनी बसों का संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री, एआरएम आदि मौजूद रहे।