Thursday, December 12, 2024

नोएडा प्राधिकरण की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव व मारपीट, पुलिस ने घटना से किया इनकार

नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में अवैध कब्जाधारी प्राधिकरण की टीम पर भारी पड़ रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण की टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पथराव एवं मारपीट करने की घटना से इनकार किया है।

 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि आज थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बडौली में नोएडा प्राधिकरण की टीम अपने कार्य से गई थी। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी। कार्रवाई के दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम और किसान नेताओं के बीच में कहासुनी हुई थी। पुलिस कर्मियों के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। शांति व्यवस्था स्थापित है। तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

वहीं दूसरी तरफ आज नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर-154 ग्राम बडौली में अपने अधिसूचित क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी लेकर हटाने गई। इस बात की जानकारी किसान नेताओं को लग गई। नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया। इसी बीच कुछ लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के सुपरवाईजर व अन्य कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की। इससे कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस घटना की जानकारी प्राधिकरण कर्मचारियों ने सीईओ को दी है। बताया जा रहा है इस संबंध में सुपरवाईजर द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय