नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाली एक मास कम्युनिकेशन की छात्रा ने आज तड़के तीन बजे के करीब अपने फ्लैट के 21 वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस के अनुसार रात के समय वह अपनी सहेली के साथ पब से पार्टी करके घर लौटी थी।
मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट की 21 वीं मंजिल पर उन्नति (21 वर्ष) पुत्री गोपाल सिंह निवासी जनपद मुरादाबाद अपनी सहेली अनन्या के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात 3 बजे के करीब अनन्या और उन्नति दोनों एक पब से पार्टी करके घर लौटी। इसी बीच उन्नति ने 21 वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। मृतका के साथ रहने वाली युवती से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतका गुरुग्राम स्थित एक इंस्टीट्यूट से मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही थी। उन्होंने बताया कि अगर मृतका के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।