Sunday, May 11, 2025

रांची, कोलकाता और बेगलुरू बेंची जा रही थी चोरी की लग्जरी कारें, मेरठ में अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों से छह कार बरामद

मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस व नगर स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड लग्जरी कारों की चोरी करने वाले अन्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। जो कि दूसरे प्रांतों में चोरी की लग्जरी कार बेचने का काम करते थे। बदमाशों के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी छह लग्जरी कारें व कार के लॉक तोडने के उपकरण व अवैध तमंचा बरामद किया गया है। गाड़ी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान थाना नौचन्दी पुलिस व नगर अपराध नियंत्रण प्रभारी अपनी टीम के साथ शंभूदास गेट के पास थे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर

 

 

इस दौरान कुछ लोग गाड़ियों के पास खड़े होकर बातें कर रहे हैं। कुछ गाड़ियों में बैठे हैं। जैसे ही पुलिसवाले उन व्यक्तियों की तरफ चले तभी एक युवक ने जोर से आवाज लगाई, बिलाल गाड़ी स्टार्ट कर और भाग, पुलिस आ गयी है, नहीं तो पकड़े जायेंगे। इतना सुनते ही गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया और खिड़की खोलकर हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिससे पुलिसवाले बाल बाल बचे। पुलिस द्वारा दबिश देकर चार बदमाश जिनमें से तीन बदमाश इनोवा क्रीस्टा कार में व एक बदमाश फार्चूनर कार में बैठा था, को पकड़ लिया गया।  बदमाशों के कब्जे से एक फॉर्चूनर कार, एक  थार कार, एक इनोवा क्रीस्टा, दो अदद कार ब्रेजा, एक बलेनो व गाड़ी का लॉक तोड़ने की उपकरण किट बरामद हुई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में गौवंश से भरे ट्रक में 9 गायों की दम घुटने से मौत, 2 जिंदा बचाए, ट्रक क्लीनर हिरासत में

 

 

 

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उनका नौ लोगों का गैंग है। जो लग्जरी गाड़ियां पार्किग या घरों के आगे खडी हुई दिखती है उन्हीं को चुराने की फिराक में लग जाते हैं। हमने ऐसी न जाने कितनी गाडियां चोरी करके बेच दी है। थार गाड़ी बदमाशों ने विवेक विहार दिल्ली से चोरी की थी। दो ब्रेजा गाड़ियां है, इन गाड़ियों में से एक को डबल्यू ब्लॉक प्रियदर्शनी पार्क नोएडा से चोरी की गयी थी और दूसरी ब्रेजा गाड़ी रोहिणी दिल्ली से चोरी की थी। बलेनो कार सेक्टर 82 गुड़गांव से चोरी की थी। बदमाश गाड़ियां चुराकर अपने साथी को डिलीवरी देते हैं और उजैर उनको पैसे दे देता है।

 

मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

 

 

पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उजैर बड़े पैमाने पर ऑल इण्डिया चोरी की गाड़ियां सप्लाई करता है और वह अपने साथियों को दे देता था जो इन चोरी की गाड़ियों को लेकर रांची व कलकत्ता और बप्पा गोस्वामी बैंगलूरू में सप्लाई करता है। पकड़े गये बदमाशों के पास से बरामद गाड़ियां व उन पर लगाई गयी किसी दूसरे नम्बर की प्लेट, चोरी करने, गाड़ियां चोरी कर उनको अपने गुट के साथ खरीद-बेच कर व्यापार करने, पुलिसवालों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने, अवैध तमंचा बिना लाइसेंस के अपने कब्जे में रखने आदि के अपराधों को बैखौफ होकर अंजाम देते हैं। जिनके द्वारा बताया गया कि हम काफी समय से घटना कर रहे है लेकिन हर बार पुलिस की नजरों से बच जाते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय