Saturday, April 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में गन्ना आपूर्ति शिफ्ट करने को लेकर किसानों का विरोध जारी, डीसीओ और जीएम को बैठाया धरने पर !

मोरना। मोरना चीनी मिल से जुड़े अनेक गांव की गन्ना आपूर्ति अन्य मिलो को शिफ्ट करने को लेकर किसानो व मिल प्रबंधन के बीच गतिरोध बना हुआ है। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए किसानो ने जिला अधिकारी व प्रधान प्रबंधक का घेराव किया तथा निर्णय को शीघ्र वापस लेने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर में ए टू जेड कॉलोनी में नवदंपति का फैसला बिगड़ा, तलाक का हुआ फैसला

मोरना स्थित दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मे शुक्रवार को भी हंगामा जारी रहा। मोरना मिल से जुड़े 29 गांव की गन्ना आपूर्ति खतौली व खाईखेड़ी चीनी मिल को शिफ्ट करने से क्षेत्र के किसानों मे रोष व्याप्त है। गुरुवार को किसानो ने भाकियू के नेतृत्व में प्रधान प्रबंधक कार्यालय पर धरना दिया था व रात के समय घंटो गन्ना तौल को बंद करा दिया था, देर रात प्रधान प्रबंधक के द्वारा किसानो की मांग मान लेने के आश्वासन के बाद गन्ना तौल शुरू हुई थी।

मुज़फ्फरनगर में वक्फ बिल के विरोध में बांधी थी काली पट्टी, अफसरों ने भेज दिया 2 लाख के मुचलके का नोटिस, 16 अप्रैल को होगी पेशी

शुक्रवार को पुनः किसानों ने हंगामा कर जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया व प्रधान प्रबंधक अजय रॉय को धरने के बीच बैठाकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि खाईखेड़ी मिल की व्यवस्था सही नहीं है। खतौली मिल फौरन ही गन्ने की डिमांड करेगा, किस प्रकार किसान गन्ने की आपूर्ती कर सकेगा। अगर गन्ना खतौली मिल को शिफ्ट करना था, तो जनवरी मे क्यूँ नहीं किया गया। नई व्यवस्था से किसान को भारी परेशानी होगी।

नोएडा में दिन-दहाड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की सिर पर हथौड़े से वार कर शख्स ने की हत्या

हालांकि तीन गांव के कुछ किसान नई व्यवस्था से सहमत भी दिखे, इसी गतिरोध के बीच अनेक किसान क्षेत्र का गन्ना मिल मे डालने को लेकर धरने पर बैठे रहे। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि सर्दियों में 7.25 लाख कुंतल गन्ने को शिफ्ट करने की योजना थी। वर्तमान मे 23 गांव की लगभग 6.7 लाख कुंतल गन्ने को शिफ्ट करने की योजना है। कई माह पूर्व यह योजना मानचित्र के साथ ऑनलाइन मुख्यालय को भेजी जा चुकी है, इसमें बदलाव करना आसान नहीं है।

मुज़फ्फरनगर जेल के भीतर रिश्वत का खेल, महिला ने डीजी से लगाए 21 हज़ार की उगाही के आरोप, जांच के हुए आदेश

इस दौरान मुख्य गन्ना अधिकारी मोरना राजेश कुमार, गन्ना प्रबंधक खतौली कुलदीप राठी, उप गन्ना प्रबंधक राज कुमार तोमर, संजीव कुमार गन्ना प्रबंधक खाईखेड़ी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र उर्फ़  बिट्टू राठी, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज राठी, अजय कादीपुर, प्रधान दिनेश राठी, रजत डायरेक्टर अरुण,राजीव चेयरमैन, भूरा, नितिन राठी, ऋषिपाल सिंह, मोंटी राठी, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय