मेरठ। मेरठ जिला प्रशासन ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक के खिलाफ लोकायुक्त को दी गई शिकायत में उन्हें क्लीन सीट दे दिया है।
अमिताभ ठाकुर ने दिनेश खटीक पर मेरठ में नियमों के विपरीत कई अवैध कॉलोनी विकसित करने में प्रत्यक्ष और परोक्ष भूमिका निभाने का आरोप लगाया था। इसी के साथ उन्होंने मंत्री पर अपने नजदीकी रिश्तेदार सचिन कटारिया और अजय कुमार को हस्तिनापुर ब्लॉक और परीक्षितगढ़ एवं दौराला नगर पंचायत में ठेका दिलवाए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने सचिन कटारिया के बिजली विभाग में सहायक अभियंता होने की बात कही थी।
इस संबंध में एसीएम, सिविल लाइन ने डीएम मेरठ के माध्यम से जांच प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने यह बात मानी है कि दिनेश खटीक के साले अजय कुमार के एसके एंटरप्राइजेज को वर्ष 2018-19 और 1919-20 में परीक्षितगढ़ और दौराला के नगर पंचायत में विभिन्न टेंडर दिए गए, किंतु उन्होंने इसमें किसी भी प्रकार का अनुचित दबाव नहीं होने की बात कहते हुए मामले को समाप्त करने की संस्तुति की है।
इस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि जांच अधिकारी ने मंत्री के दूसरे साले सचिन कटारिया के संबंध में कोई जांच नहीं की, जो घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि वे इस सहित अन्य बिंदुओं पर अपनी आपत्ति लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।