Friday, April 4, 2025

लोकसभा में पारित वक्फ बिल मुसलमानों पर सबसे बड़ा हमला- इमरान मसूद

नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने ऐतराज जताया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्र सरकार पर गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल को पास कर सरकार ने देश के मुसलमानों पर सबसे बड़ा हमला किया है। लोकसभा में वक्‍फ संशोधन बिल 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई।

 

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। यह पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है। जिस प्रकार से बिल पास किया गया है। यह गलत और असंवैधानिक है। केंद्र गृह मंत्री अमित शाह के बयान कि ‘मुसलमानों के खिलाफ नहीं है वक्फ संशोधन बिल’ पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ” आपने सभी संपत्तियों को विवादित बना दिया है। उत्तर प्रदेश इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

अब आप तय करेंगे कि कौन सी संपत्ति वक्फ की है और कौन सी नहीं? इसे इस तरह से बनाया गया है कि इससे अदालतों पर बोझ बढ़ जाएगा। कोर्ट में पहले से ही सैकड़ों मामले लंबित पड़े हुए हैं और इस बिल के बाद कोर्ट में मुकदमों की बाढ़ आने वाली है। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि हम वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कल सरकार बदलेगी तो हम फिर वक्फ जैसा था वैसा लाएंगे।”

 

 

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

 

बता दें कि सदन में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार समाज के हर वर्ग का ध्यान रखती है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के इन आरोपों पर आपत्ति जताई कि देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि इस बिल से किसी का नुकसान नहीं होगा। इस बिल से मुस्लिम महिलाएं और बच्चे लाभांवित होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय