Saturday, April 26, 2025

शामली में राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लाभ वितरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नरेंद्र कश्यप ने आज जनपद शामली के थाना भवन गेस्ट हाउस में सहारनपुर मंडल के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मुज़फ्फरनगर में कांग्रेस के कैंडल मार्च में चले लात-घूंसे, एक नेता ने दूसरे को कूटा, ज़िला अध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला

[irp cats=”24”]

बैठक में उपनिदेशक (पिछड़ा वर्ग कल्याण/दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग) एम.पी. सिंह ने मंत्री को विभिन्न संचालित योजनाओं की मंडलीय प्रगति से अवगत कराया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल थीं:

मुज़फ्फरनगर में बेटे ने मां की हत्या का लिया बदला, हत्यारोपी को मार दी गोली

पिछड़ी जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना,दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना,पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना,दिव्यांगजन भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना,कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण योजना आदि।

मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर


मा. मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए तथा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक इनका लाभ पहुँचाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से पिछड़ी जाति और दिव्यांगजन कल्याण से जुड़ी योजनाओं जैसे शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना आदि के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं और लाभ वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में उपनिदेशक एम.पी. सिंह के साथ-साथ सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें अंशुल चौहान, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, शामली,शिवेंद्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, शामली,दीपिका, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहारनपुर, दीक्षा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुजफ्फरनगर शामिल थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय