शामली। जनपद में बीजेपी नेता व पालिका अध्यक्ष की महिला के अश्लील बातें करते हुए वीडियो व व्हाट्सएप चैट वायरल होने के मामला में पालिका अध्यक्ष की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
जहाँ महिला सभासदों और कांग्रेस पार्टी द्वारा उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने को लेकर शिकायत किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच हेतु तीन सदस्य टीम गठित की गई थी। जहाँ जांच समिति के सदस्य सदर एसडीएम द्वारा पालिका अध्यक्ष को नोटिस जारी कर अपने बयान दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें करीब एक माह पूर्व भाजपा नेता व पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल की महिला से अश्लील बातें करते हुए एक वीडियो व व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी। जिसके संबंध में काफी दिनों बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर एक मैसेज डालकर वीडियो को फैब्रिकेटेड बताते हुए उसका जिम्मेदार नगर पालिका में घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले कुछ सभासदों को ठहराया गया था। जिसके बाद कुछ महिला सभासद द्वारा पालिका अध्यक्ष से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए स्थानीय थाने से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक शिकायत की गई थी।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
जिसके बाद जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान द्वारा मामले की जांच हेतु एक तीन सदस्य टीम जिसमें एडीएम न्यायिक परमानंद झा, सदर एसडीएम हामिद हुसैन और सदर सीओ अमरदीप मौर्या शामिल है। जाच समिति की ओर से सदर एसडीएम द्वारा पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करवाने का फरमान जारी किया है। वही पालिका अध्यक्ष को नोटिस जारी होने से उक्त मामले को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।