मेरठ। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मेरठ कैंट क्षेत्र में भाजपा द्वारा आयोजित “प्रबुद्धजन संपर्क एवं सम्मान अभियान” चलाया जा रहा है। यहां जब भाजपा नेता और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा मंच पर आए, तो उनका भावनात्मक संबोधन सुनकर मौजूद जनसमूह भावविभोर हो गया। राम के बाद अंबेडकर हमारे भगवान हैं विनीत शारदा ने कहा, “हमारे लिए भगवान श्रीराम के बाद अगर किसी को भगवान के रूप में मानते हैं, तो वो हैं बाबा साहब डॉ. अंबेडकर।
मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा
उन्होंने न सिर्फ हमें संविधान दिया, बल्कि हमें आत्मसम्मान से जीने का अधिकार भी दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि,” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया और आज भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो उनके दिखाए रास्ते पर चल रही है।” अपने संबोधन में शारदा ने कुछ विपक्षी पार्टियों पर भी तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोग हाथ में संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन जब अंदर झांकते हैं तो उनके पन्ने खाली और इरादे खोखले मिलते हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए संविधान एक किताब नहीं, बल्कि एक संकल्प है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली
सम्मान और संवाद का आयोजन इस अवसर पर दिनेश चौहान और रविकांत जी के निवास पर जाकर उनके परिवार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छावनी मण्डल अध्यक्ष गौरव हुरिया, विशाल कनोजिया, आलोक रस्तोगी, वीरेंद्र कनोजिया, गंगा शरण, पीयूष शर्मा, मनोहर जाटव, अजय व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। “सबका साथ, सबका विकास” की गूंज शारदा ने बाबा साहब के उस संदेश को दोहराया जो आज भाजपा का मूल मंत्र बन चुका है—“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।”