नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गोकशी करने के लिए कुख्यात सात बदमाशों को थाना जारचा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। इनके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सात शातिर बदमाशों में से चार इनामी बदमाशों को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार भी कर लिया। चारों गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15-15 हजार रुपए के इनामी बदमाश है। यह बदमाश गोकशी करने के लिए कुख्यात है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, कारतूस तथा एक वैगनआर कार बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि थाना जारचा पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अरमान पुत्र भूरे निवासी जनपद बिजनौर उम्र 25 वर्ष, उमेश पुत्र आरिफ निवासी जनपद हापुड़ उम्र 26 वर्ष, सुलेमान पुत्र असलम निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र 22 वर्ष तथा शकील पुत्र कल्लू उम्र 30 वर्ष निवासी जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, कारतूस, गोकशी मे प्रयोग होने वाला गडासा, इंजेक्शन, सिरिंज, रस्सी, बांस का डंडा, सफेद रंग के खाली कट्टै तथा एक वैगनआर कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गोकशी का काम करते हैं।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
उन्होंने बताया किथाना जारचा के थानाध्यक्ष सुमनेश कुमार ने शहजाद पुत्र नूर इलाही, शकील पुत्र कल्लू, अरमान पुत्र भूरे, उमेश पुत्र आरिफ, सुलेमान पुत्र असलम, नाबू उर्फ नजमुद्दीन पुत्र इस्माइल तथा समीर पुत्र कासिम को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया था। जिसमें से आज चार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गैंग का लीडर शहजाद है। ये लोग एक सुसंगठित गैंग बनाकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु अपने साथियों के साथ मिलकर एनसीआर में गोवध जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं।
लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
उन्होंने बताया कि आरोपी अपना भय व्याप्त कर अपने निजी लाभ के लिए गोवध कर मांस बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। इस गैंग के इस कृत्य से जनता में भय और आतंक व्याप्त है। उनके अनुसार जनता का कोई भी व्यक्ति उनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने व शिकायत करने की साहस नहीं करता है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में गोवध के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने गोवध जैसे अपराध करके कितनी संपत्ति एकत्र की है, इनकी संपत्ति को भी पुलिस कुर्क करेगी।