Wednesday, March 19, 2025

शामली: सात समंदर पार से इंजीनियर बेटे ने दर्ज कराई पिता की गुमशुदगी, एक्स बना सहारा

 

 

शामली। तकनीकी दौर में दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आप मदद की गुहार लगा सकते हैं। ऐसा ही मामला शामली में सामने आया है। मूल रूप से गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी युवक अमेरिका में इंजीनियर है। एक सप्ताह से उसके पिता लापता हैं, और घर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर मां को निकाल दिया है। उसने अमेरिका से ही गढ़ीपुख्ता थाने में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई है, और कार्रवाई के लिए एक्स पर यूपी पुलिस, शामली पुलिस, मुख्यमंत्री योगी को पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

जिस बालिका की शादी हो जाए,उसका नाम मतदाता सूची से काट दे, मृत्यु प्रमाणपत्र के बाद ही मृतक का नाम काटे- मनीष बंसल 

गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी संजीव कुमार का पुत्र अभिनव धनकर अमेरिका में इंजीनियर है। सोमवार को अभिनव ने एक्स पर पोस्ट की। लिखा कि मुझे तत्काल सहायता की जरूरत है। मेरे पिता उत्तर प्रदेश के शामली से एक सप्ताह से लापता हैं, और हमारे घर पर कब्जा कर लिया गया है। मेरी मां संकट में है, और पुलिस कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। मैं अमेरिका में हूं, और मुझे तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। इसके बाद यूपी पुलिस ने युवक की पोस्ट पर संज्ञान लेकर शामली पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। पूरे प्रकरण में गढ़ीपुख्ता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

 

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

अभिनव ने मंगलवार को फिर से एक्स पर पोस्ट की और लिखा कि मेरी मां अब घर के बाहर बैठी है, जो कानूनी रूप से मेरे नाम पर है, और कभी बेचा नहीं गया है। उन्हें प्रवेश से वंचित किया जा रहा है। कृपया तत्काल सहायता प्रदान करें और इस समस्या का समाधान करें। पुलिस ने इसके बाद फिर से घर पहुंचकर मामले की जांच की। थाने के उपनिरीक्षक रामेंद्र कुमार ने बताया कि महिला कई सालों से देहरादून में रहती है। पति ने रुपये लेकर किसी अन्य को स्टांप पेपर पर मकान दे दिया था। युवक के पिता की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है। उनके मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

पहली बार अमेरिका से शामली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

जिले में पहली बार अमेरिका से आनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गढ़ीपुख्ता थाने के उपनिरीक्षक और केस की जांच कर रहे रामेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में व्यक्ति के लापता होने की सूचना अमेरिका से उनके पुत्र ने दी है। शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय