शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय शामली और आर के पी जी कॉलेज, करनाल रोड, शामली के संयुक्त तत्वावधान में 8 अप्रैल 2025 को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक नामी कंपनियां भाग लेंगी और 2200 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेंगी।
रोजगार मेले में AKS जॉब्स प्लेसमेंट, LIC, पुखराज हेल्थ केयर, होली हर्ब्स, स्टार मैनपावर सोल्यूशन, निकिता पेपर्स, महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विस, ग्लोबल ग्रीन, सिस्का इलेक्ट्रिकल एंड मैनेजमेंट, कैरियर व्हील्स, तुषार ट्रांसफार्मर, नवभारत फर्टीलाइजर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी, क्वीन सिक्सटीन, एडिको, रिकल्चर फर्टीलाइजर आदि कंपनियां शामिल होंगी।
कंपनियां वेलनेस एडवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पैकर, स्कैनर, सॉर्टिंग, एसोसिएट असेंबली, तकनीकी ऑपरेटर, क्वालिटी ऑपरेटर, सेल्स एडवर्टाइजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, एचआर सपोर्टर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी।शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई (सभी ट्रेड), डिप्लोमा, आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष, कार्यस्थल: एनसीआर, मुजफ्फरनगर, शामली और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में है। सभी उम्मीदवारों को 8 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे तक रोजगार मेले के स्थल पर पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को तीन बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।
मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त
रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर सामान्य जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।