नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 5 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। पांच लोगों में से एक शख्स का शव पार्क के एक पेड़ में दुपट्टे से लटका हुआ मिला है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 के पास स्थित स्टेलर ग्रीन पार्क सोसायटी के सामने एक पेड़ से फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने आज सुबह को आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सदरपुर कॉलोनी गली नंबर 11 में रहने वाले उदयवीर के भाई मोती राम का शव है। जो शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। वह सदरपुर के बाजार में दुकान लगाता था।
आज सुबह जब लोग पार्क में टहलने गये, पेड़ से लटकते हुए शव को देख पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 थाना पुलिस ने जांच की और शव को नीचे उतारा। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में रहने वाले योगेंद्र कुमार निवासी ग्राम सोरखा पुत्र श्यामसुंदर सिंह उम्र 30 वर्ष ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले पंकज सिंह बिष्ट निवासी सेक्टर-44 ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में रहने वाले हरेंद्र पुत्र प्रेमपाल उम्र 34 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते ट्यूबवेल पर लगे पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले विजेंद्र सिंह ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले पवन कुमार पुत्र मेघ सिंह उम्र 36 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।