बरेली। जिले के आंवला क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को मालगाड़ी के चार बोगी बेपटरी हो गई और ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार सुबह मुरादाबाद से एडीआरएम पारितोष गौतम, एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एडीआरएम ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि शुक्रवार रात लगभ दो बजे विशारतगंज रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी इफको फैक्टरी के लिए रवाना हुई थी। किलोमीटर संख्या छह के पास 42 बाेगी वाली मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से अचानक उतर गई और ट्रैक उखड़ गया।
गनीमत रही कि मालगाड़ी खाली थी और फैक्टरी में खाद लाेडिंग के लिए जा रही थी। मौका मुआयना किया गया है। कर्मचारियों की टीम ट्रैक दुरुस्त करने में लगी है। जल्द ही ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा।