जयपुर। राजस्थान के छह जिलों में शुक्रवार को कोरोना के 29 नए मामले सामने आए। महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच जालोर जिले में एक पॉजिटिव की मौत हो गई। राहत यह रही कि 22 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर 190 हो गए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को विभाग की ओर से प्रदेश के 27 जिलों में 756 सैम्पल्स की जांच की गई। इस दौरान जयपुर में सर्वाधिक 10 नए संक्रमित सामने आए। इसके बाद बीकानेर में आठ, उदयपुर में सात, जोधपुर में दो और अजमेर व बूंदी में एक-एक नया संक्रमित मिला।
प्रदेश के जालोर जिले में एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले संक्रमित 9661 हो गए। राहत यह रही कि प्रदेश के चार जिलों में 22 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बावजूद सक्रिय मामले 190 रह गए।