Thursday, January 23, 2025

एनसीआर क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने वाले 3 गिरफ्तार, चार किलो गांजा व 181 पव्वा शराब बरामद

नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना फेस-3 पुलिस ने उसके पास से चार किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व एक कार बरामद किया है। इसके अलावा इसी थाने की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर 106 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। वहीं थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 75 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है।
 

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक आशुतोष पांडे ने सेक्टर-71 के पास से अंकित थपलियाल पुत्र दिनेश थपलियाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 4 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से एनसीआर क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने संदीप राय को गिरफ्तार किया है।

 

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 106 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेच रहा था।

 

मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा

 

 

 

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि उप निरीक्षक विपिन कुमार ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-50 के पास से पवन कुमार पुत्र जयकांत दास को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से 75 पव्वा देसी शराब बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी शराब के ठेके से शराब खरीद कर रात के समय ठेका बंद होने के बाद लोगों को ऊंचे दाम पर बेचता है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने काफी दिनों से इस तरह से अवैध रूप से शराब बेचने की बात स्वीकार की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!