Friday, April 18, 2025

नोएडा के जोन प्रथम में 39 नए चौकी प्रभारी तैनात,देखें किसको कहा मिली तैनाती

नोएडा। कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने 39 चौकिया पर नए चौकी प्रभारियों को तैनात किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह को चौकी सेक्टर 18, सुखदेव को चौकी जलवायु विहार, लखन सिंह को चौकी सेक्टर 29, चंद्र प्रकाश शर्मा को चौकी प्रभारी डीएलएफ, सतबीर परमार को चौकी निठारी, करुणेश को चौकी सेक्टर- 19, विशाल गुप्ता को चौकी सेक्टर- 82 कट,  प्रदीप कुमार को चौकी आम्रपाली सफायर, संजय पाल सिंह को चौकी सलारपुर, संदीप गहलोत को चौकी सेक्टर- 41, महिला उप निरीक्षक श्वेता को चौकी सेक्टर- 37, अजीत को चौकी बोटैनिकल गार्डन, अंकित वाजपेई को चौकी सेक्टर- 98, अनुज कुमार को चौकी जीआईपी, अंकुर चौधरी को चौकी सदरपुर, संजीव सिंह को चौकी सेक्टर- 44, शैलेश कुमार को चौकी सेक्टर-126, अमरपाल सिंह को चौकी सेक्टर- 127, पंकज को चौकी ओखला, आलोक कुमार को चौकी विश टाउन, राममिलन को चौकी सेक्टर- 54, अभय प्रताप को चौकी हरि दर्शन, आयुष मालिक को चौकी गिझौड़, अनूप प्रताप सिंह को चौकी मोरना, अखिलेश सिंह को चौकी अरावली, नीरज अहलावत को चौकी सेक्टर- 12/ 22, चरण सिंह को चौकी सेक्टर- 56, अभिनेश को चौकी सेक्टर 62, प्रमोद कुमार को चौकी सेक्टर- 60, अभियेद्र कुमार को चौकी हरौला, शरद यादव को चौकी गोल चक्कर, राहुल प्रताप को चौकी झुंडपुरा, प्रदीप द्विवेदी को चौकी सेक्टर 6, चिराग बालियान को चौकी सेक्टर- 47, दीपक कुमार को चौकी सेक्टर- 51, संजीव कुमार राठी को चौकी सेक्टर- 129, श्रीकांत को चौकी सेक्टर- 168 ,राहुल कुमार को चौकी सोरखा, सत्येंद्र यादव को चौकी परथला पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 47 किसानों को दिया आबादी का भूखंड
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय