सहारनपुर । सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस ने 6 जनवरी को हुई व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में फरार आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने बुजुर्ग से लगभग 10 किलोग्राम चांदी और 4.5 किलोग्राम सोना लूटा था, जिसे बरामद कर लिया गया था। लेकिन महिला फरार थी, जिसे गुजरात के सूरत से अरेस्ट कर लिया गया है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मृतक सेवाराम थाना मंडी क्षेत्र के गाड़ों का चौक के निवासी थे। 7 जनवरी को व्यापारी सेवाराम का शव उसके घर पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक के बेटे विशाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। दो माह पहले तीन आरोपियों मसूद उर्फ डॉ. महबूब, अमित रोहिला उर्फ सोनू और शान अली को
उत्तराखंड में मदरसों पर ताला लगाने के विरुद्ध जमीअत उलमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है। घटना के बाद षड्यंत्र में शामिल आरोपी महिला आशा चावला उर्फ अश्विंदर कौर फरार हो गई थी। लेकिन पुलिस ने 22 मार्च को आरोपी महिला को गुजरात के सूरत की महालक्ष्मी सोसायटी के पास सावनी रोड से अरेस्ट कर लिया और आज सहारनपुर लाई है।
टीवी जगत को बड़ा झटका, ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लेखक मनोज संतोषी का निधन
मृतक सेवाराम धारिया गाडो का चौक में अकेले रहते थे और जेवरात के बदले ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।