Monday, December 23, 2024

कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 46 ट्रेनें रद्द

मुरादाबाद। कोहरे के कारण आज 2दिसम्बर से 2 मार्च तक रेल प्रशासन ने मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 46 ट्रेनें रद्द कर दी है। इस अवधि में 7 ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 14229-14230 प्रयागराज- योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस, 12583-12584 आनंदविहार- लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस, 14606-14605 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14616-14615 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस, 14524-14523 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, 14308-14307 बरेली- प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, 14674-14673 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शहीद, 14235-14236 वाराणसी- बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 15059-15060 लालकुआं- अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, 18103-14104 अमृतसर- टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 15058-15057 आनंदविहार गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, 04652-04651 अमृतसर- जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, 12210-12209 काठगोदाम कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक, 14617-14618 बनमंखी- अमृतसर-बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस, 14606-14605 योगनगरी एक्सप्रेस 15621-15622 कामाख्या-आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस, 04303-04304) बरेली-दिल्ली-बरेली पैसेंजर, 04335-04336 मुरादाबाद- गाजियाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर, 04379-04380 रोजा-बरेली- रोजा पैसेंजर, 04319-04320 लखनऊ- शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर, 04355-04356 लखनऊ-बालामऊ लखनऊ पैसेंजर, 04305-04306 शाहजहांपुर-बालामऊ-शहाजहांपुर पैसेंजर, 04337-04338 सीतापुर- शहाजहांपुर-सीतापुर पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि 15036-15035 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 25036-25035 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 15909-15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। 15127-15128 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में चार दिन चलेगी। 12523-12524 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 28 फरवरी तक सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। वहीं दिसंबर से फरवरी 2024 के अंत तक देहरादून-बनारस, 15119-15120 जनता एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 15127-15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मार्च 2024 तक सप्ताह में केवल दो दिन चलेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय