नोएडा। थाना बीटा-दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बिहार से गांजा तस्करी करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 24 किलो गांजा, दो पिस्टल, 2 देसी तमंचा, तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त होने वाली बोलेरो कार बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत 2.50 लाख बताई जा रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को थाना बीटा-दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जय प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल, वीरेंद्र सिंह पाल पुत्र शिशुपाल, लाला उर्फ रामनारायण पुत्र लाल सिंह, गोपाल पुत्र बाबूलाल, निखिल शर्मा पुत्र नरेश शर्मा, कृष्णपाल पुत्र निहाल सिंह और हरदम उर्फ पीली पुत्र हाकिम सिंह को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 24 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रूपए है, दो पिस्टल, दो देसी तमंचा तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त होने वाली बोलेरो जीप बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस गैंग का सरगना जयप्रकाश है। ये लोग बिहार राज्य से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी गांजे की पुड़िया बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग से जुड़े कई लोगों के बारे में अहम जानकारी मिली है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।