ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली जेवर क्षेत्र में बुधवार की रात हुए हिट एंड रन केस में एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो को टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और बोलेरो में सवार युवक की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बोलेरो में फंसे युवक के शव को बडी़ मशक्कत के बाद निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू तक दी है।
तस्वीरों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और चालक टीकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के अनुसार यह हादसा जहांगीरपुर रोड पर नीमका चौकी के पास हुआ। चालक देर रात गांव मुढरह से जेवर खुर्जा मार्ग से अपनी बोलेरो लेकर अपने गांव रोही जेवर लौट रहा था। जैसे ही वह नीमका चौकी के सामने पहुंचा तो अज्ञात वाहन चालक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।