नोएडा। थाना सेक्टर-24 में एक व्यक्ति ने अपनी बहू और उसके पिता सहित चार लोग खिलाफ मारपीट कर नकदी लूटने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि प्रमोद राऊत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके छोटे बेटे समीर राऊत की शादी अर्पिता नायक से हुई है। पीड़ित के अनुसार शादी के समय से ही अर्पिता उनके बेटे के साथ बे-वजह लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया, तथा उनकी पत्नी के साथ भी उसका व्यवहार काफी खराब रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी पत्नी को उनकी बहू ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
पीड़ित के अनुसार उनकी बहू उनसे ब्लैकमेल करके पैसे लेने लगी। 25 नवंबर 2024 को उन्होंने 6 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। पैसा नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि वह 25 नवंबर को 6,50,000 रूपए लेकर पेट्रोल पंप के सामने स्थित नायक कंप्यूटर की दुकान पर पहुंचे तो वहां मौजूद सेनापति नायक, बनमली नायक, राजू नायक आदि ने उनके साथ मारपीट कर उनके पास रखी नकदी, गले से सोने की चेन लूट लिया।
मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर चाकू से वार किया। जिससे वह काफी मुश्किल से बचे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सेनापति नायक, अर्पिता नायक, बनमली नायक और राजू नायक के खिलाफ लूटपाट, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है