कैथल। हरियाणा के कैथल गुहला क्षेत्र के गांव महमुदपुर में झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस ने हवलदार की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस चौकी महमुदपुर में तैनात हवलदार मनजीत सिंह ने शिकायत में कहा है कि शनिवार रात आठ बजे गांव शादीपुर में देसी शराब के उप ठेका के पास दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना पर वे हवलदार हरजीत सिंह एसपीओ कुलविंदर सिंह व चालक तरसेम सिंह के साथ मौके पर पहुंचा। यहां पर जसपाल सिंह उर्फ बिल्लु व सेवा सिंह आपस में झगड़ा कर रहे थे और दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।
वे दोनों पक्षों को शांत करवा कर कार्रवाई कर रहे थे कि गांव शादीपुर का रहने वाला बलिहार मौके पर पहुंचा और पुलिस को भद्दी गालियां देने लगा। उसने एसपीओ कुलविंदर सिंह को थप्पड़ मारे। जसपाल सिंह उर्फ बिल्लु हमला कर उसके साथ गुत्थम-गुत्थ हो गया और कुलविंदर को दांतों से काट खाया। उसने साथी कर्मचारियों की सहायता से किसी तरह उसे बिछाया। हमलावर भीड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से भाग गए।