Wednesday, November 6, 2024

गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस में खोदी चार फुट गहरी सुरंग, स्पॉट सील, एयरफोर्स ने कराई एफआईआर

गाजियाबाद। गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना अड्डे की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई है। एयरबेस के बाउंड्रीवॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोद दी गई है। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद इस स्पॉट को सील कर दिया गया है।

एयरफोर्स की ओर से टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। अन्य जांच एजेंसियां भी इसकी जांच कर रही हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की इकबाल कॉलोनी के पीछे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास गड्ढा खोदा गया। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो अपलोड कर पुलिस व एयरफोर्स को टैग कर शिकायत की गई।

सुरंग खोदने का आरोप अज्ञात पर लगाया गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की गई। सबसे अहम यह है कि जहां पर यह सुरंग खोदी गई है। वह स्पॉट सीसीटीवी की रेंज में नहीं आता है। थर्मल स्कैनिंग भी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में यह किसी की साजिश है या शरारत है, यह जांच के बाद सामने आएगा।

पुलिस के अलावा अन्य जांच एजेंसियों ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है क्योंकि मामला एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि आसपास की जितनी भी सीसीटीवी फुटेज जो उसके जरिए ही आरोपियों का पता लगाया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय