मेरठ। विकास भवन सभागार में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका तथा निर्माण कार्यों की माह नवम्बर 2023 की प्रगति समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में डीएम द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पीएम कुसुम योजना, बीसी सखी, मनरेगा, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, आपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा आंकलन, पीएम पोषण योजना, शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि की समीक्षा कर योजनाओ की रैकिंग में और सुधार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।