मेरठ। जिले में गन्ना मूल्य 400 प्रति कुंतल करने की मांग को लेकर किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर कार्यालय के सामने चौराहे पर गन्ने की होली जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
किसान मजदूर संगठन के बैनर तरह किसान एक सप्ताह से कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। किसानों ने कहा कि जब तक गन्ना किसानों की समस्याओं का निदान नहीं होगा और 400 रुपये प्रति कुंतल बनने का भाव घोषित नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
महानगर अध्यक्ष विजय राघव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर गन्ने की होली जलने वालों में देवराज पुंडीर, अंकुर तोमर, जयपाल सिंह, विजयपाल, राजबहादुर,अनिल, सुभाष विनोद, कुलदीप, रणधीर दुष्यंत आदि किसान शामिल रहे।