Saturday, April 12, 2025

मंत्री ने अग्निवीरों को बुलाया ‘हिजडों की फौज’, भाजपा ने देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की उठाई मांग

पटना। बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है। राजद कोटे से मंत्री बने सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों को ‘हिजड़ा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि आज से ठीक साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम कहा जायेगा ‘हिजडों की फौज’। इधर, इस बयान के सार्वजनिक होने के बाद इसे भारतीय सेना का अपमान बताते हुए मंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

बिहार के सहकारिता मंत्री यादव ने अग्निवीर सैनिकों को लेकर कहा कि उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज से ठीक साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम कहा जायेगा ‘हिजडों की फौज’।

उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल के बाद सेना के पुराने लोग रिटायर कर जायेंगे। ये जो साढ़े 4 साल वाले अग्निवीर वाले हैं, ये लोग जब बहाल होंगे तो इनका तो ट्रेनिंग ही पूरा नहीं होगा। ये क्या कर लेंगे।

उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अग्निवीरों से विवाह भी कौन करेगा। जब ये रिटायर होकर आ जायेंगे तो इनसे शादी-ब्याह के लिए लोग आएंगे तो जब पूछेंगे तो बताएंगे रिटायर फौजी हैं।

राजद नेता ने कहा कि यह सुनकर जो व्यक्ति अपनी बेटी का ब्याह करने के लिए आया होगा वह भी भाग जायेगा। गाड़ी से आना होगा तो गाड़ी छोड़ कर भाग जायेगा।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर वाला जो प्रस्ताव लाया है उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।

इधर, इस बयान को लेकर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि सहकारिता मंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तत्काल ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  किसान नेता अफसरों से रात को कर रहे सैटिंग, किसानों के रुपये लेकर भागे अफसर के घर का करेंगे घेराव- धर्मेंद्र मलिक

उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं करते हैं तो माना जाएगा कि उनकी भी सहभागिता इस बयान में है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय