मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित गांधी कॉलोनी निवासी बीकॉम के एक छात्र तुषार शर्मा ने अखबार की रद्दी से राम मंदिर का भव्य मॉडल तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक़ इस मंदिर को तैयार करने में इस छात्र ने अखबार की रद्दी से बनी लगभग 8000 स्टिक्स का इस्तेमाल किया है। 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उसने राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार किया है और अब यह छात्र चाहता है कि उसके इस राम मंदिर के मॉडल को किसी तरह अयोध्या में स्थित राम मंदिर के अंदर एक छोटी सी जगह मिल जाए, जहां इसे देश और दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालु देख सके।
बता दें कि कोरोना काल के पहले लॉकडाउन में जब सभी लोग घरों में क़ैद थे तब इस छात्र तुषार ने अपने खाली समय में अखबार की रद्दी से अलग अलग मॉडल बनाने शुरू किये थे। जिसके चलते तुषार ने अब तक जहाँ अखबार की रद्दी से कई महापुरुषों के चित्र बनाये है तो वही इस होनहार छात्र ने राम मंदिर, इंडिया गेट,लाल किला, गोल्डन टेंपल,केदारनाथ मंदिर,बद्रीनाथ मंदिर, गांधीजी का चरखा,राफेल,वाइट हाउस,स्कूटर,बाइक,ट्रैक्टर, पेंसिल स्टैंड, रिक्शा,कान्हा जी का झूला, दो बैलों की जोड़ी, ई-रिक्शा, पंखा टेबल चेयर, गिटार, दीवार घड़ी आदि के एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किये है। जो अपने आप में एक मिसाल है।
तुषार शर्मा ने बताया कि जो वेस्ट पेपर होते हैं उन्हीं से रिसाइकल करके मैंने मॉडल बनाया है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है और मैंने इसकी स्टार्टिंग लॉकडाउन से की थी तब मेरे घर पर न्यूजपेपर आ रहे थे तो मेरा मन था कि मैं एक दिन राम मंदिर का मॉडल बनाऊंगा।