Thursday, April 17, 2025

सहारनपुर में पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, नकदी बरामद

सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शराब तस्कर/नशा तस्कर/वाहन चोर/पशु चोर/वारंटी/वांछित सहित अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही कर रही हैं। आज थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम ने तीन पशु/वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी की भैंस, बाइक सहित लाखो की नगदी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनय शर्मा, अरविंद कुमार, जसवीर सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार,ललित कुमार,दीपक भारद्वाज व मनीष कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पशु/वाहन चोरी के मामले में लिप्त तीन शातिर चोरों शहनियाज, तनवीर उर्फ सोनू व समीर अहमद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शातिर चोरों के पास से एक भैंस, बाइक, छोटा हाथी आदि सहित पशुओं को बेचकर अर्जित किए 1,50,000 रुपए बरामद किए है। पुलिस शातिर चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में ट्रेडिंग का झांसा देकर की 30.70 लाख रुपए की ठगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय