लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पीडीए का असली अर्थ है कि पिछड़ों से डर गये अखिलेश। उन्होंने बताया कि पीडीए के नाम पर राजनीति कर रहे अखिलेश से उनके चाचा शिवपाल यादव दुखी हैं। कहा कि शिवपाल यादव की बातों को अखिलेश यादव नहीं मानते हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य संविधान को नहीं मानते हैं। उन्हें अखिलेश यादव का साथ मिला हुआ है। अखिलेश चाहते हैं कि स्वामी प्रसाद इस तरह की भाषा बोलें, जिससे समाजवादी पार्टी रसातल में चली जाये।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बयान दिखाने पर अखिलेश यादव कहते हैं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। सही मायने में तो स्वामी प्रसाद दिन रात उल्टे बयान दे रहे हैं। कहा कि जब कोई बुजुर्ग खटोले में होता है तो मनाता है कि भगवान उसे ऊपर उठा लें। अखिलेश यादव ऊपर जाने वाले हैं। इसका अर्थ है अखिलेश चाहते हैं कि भगवान अब उन्हें सदन से बाहर कर दें।