शाहपुर। सुबह सवेरे जीएसटी विभाग की टीम ने मेन रोड स्थित एक सरिया व्यापारी के यहां छापामार कार्यवाही की। इस दौरान सरिया व्यापारी टीम को देखकर मौके से फरार हो गया, जबकि टीम करीब दो घंटे तक उसकी दुकान पर मौजूद रही।
बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर की एक सरिया मिल से लाए गए सरिये का पक्का बिल न होने के कारण यह सरिया व्यापारी जीएसटी टीम की रडार पर आया था तथा पिछले कई दिनों से उसने अपनी दुकान बंद कर रखी थी। शनिवार को दुकानदार ने अपनी दुकान खोली, तो चार वाहनों में जीएसटी विभाग के अधिकारी उसकी दुकान पर आ गये।
इसी दौरान व्यापारी मौके से फरार हो गया। टीम के जाने के बाद व्यापारी ने अपनी दुकान बंद करा दी। छापे के दौरान की गई कार्यवाही से जीएसटी के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी। सरिया व्यापारी के यहां जीएसटी विभाग के अधिकारियों के छापे से अन्य व्यापारियों में भी हड़कम्प मचा रहा।