Wednesday, May 29, 2024

देवबंद में तीन लोगों ने कहासुनी को लेकर पिता-पुत्र के साथ की मारपीट, घायल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
देवबंद। तीन लोगों ने मामूली कहासुनी को लेकर पिता-पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली क्षेत्र घ्याना गांव निवासी बालेश्वर पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति को कुछ समय पूर्व भूसा दिया था। जिसके बारे में कई बार कहने के बावजूद भी वह वापिस नही दे रहा था।
बीती रात प्रार्थी के पुत्र ने आरोपी से भूसा मांगा तो आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डण्डो से उसे और उसके बेटे सुधांशु को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उनकी जान बचाई। जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,314SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय