लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक और सूची जारी कर दी। सपा की लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। जौनपुर से सपा ने रामशंकर राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया है। चर्चा थी कि इस सीट से सपा, बाहुबली धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट दे सकती है।
सपा ने अपनी इस लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट के आने के बाद अब अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
पल्लवी पटेल की सीट फूलपुर से सपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. दरअसल, बीते दिनों इस सीट पर पल्लवी पटेली की पार्टी ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था। हालांकि बात में वो फैसला वापस ले लिया गया था। लेकिन अब नए गठबंधन के तहत इस सीट पर पीडीएम गठभंधन अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है।
जानें किसे कहां से मिला टिकट
- फूलपुर – अमरनाथ मौर्य
- श्रावस्ती – राम शिरोमणि वर्मा
- डुमरियागंज – भीष्म शंकर कुशल
- संतकबीरनगर – लक्ष्मीकांत
- सलेमपुर – रमाशंकर राजभर
- जौनपुर – बाबू सिंह कुशवाहा
- मछलीशहर – प्रिया सरोज