मुजफ्फरनगर। रोडवेज बसों पर डयूटी के लिए नहीं पहुंचने वाले 45 चालक व परिचालकों को अधिकारियों ने नोटिस भेजे हैं वहीं एक परिचालक की संविदा भी समाप्त कर दी गई है।
उधर, कुछ बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव में दो दर्जन बसों के चले जाने के बाद से चालक व परिचालक लापरवाह हो चले हैं। वर्तमान में 2० चालक व 25 परिचालक डयूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। उन्हें मोबाइल पर सूचना भी दी जा रही है। इसके बाद भी वह डयूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। ये सभी लंबी दूरी वाली बसों के चालक व परिचालक हैं। वहीं ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले एक संविदा परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है।
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी चालकों व परिचालकों को नोटिस भेजे गए हैं। ये सभी डयूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं। यदि वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की जाएगी।