Thursday, April 10, 2025

कौशांबी में चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी के पहिये मे लगी आग, पचास मिनट ट्रेन रुकी

कौशांबी। भरवारी स्टेशन पर चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकलने से आग लग गई। जनरल कोच की दो डिब्बे के पहिए में आग लगी। रेल सुरक्षा में लगे कर्मियों ने फायर स्ट्रीब्रूसर से आग पर काबू पाया। बोगियों के ब्रेक व लूज वायर की जांच की गयी। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 50 मिनट तक रूकी रही।

सुबह आठ बजकर 42 मिनट पर चौरी चौरा एक्सप्रेस प्रयागराज से कानपुर के लिए रवाना हुई। भरवारी स्टेशन पर करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंची। ट्रेन को रोकने के लिए इंजन के ड्राइवर ने ट्रेन मे ब्रेक अप्लाई किया। ब्रेक लगाते ही जनरल बोगी दो डिब्बे के पहिए से चिंगारी निकलने लगी। पहिये से आग निकलने की घटना को देख स्टेशन के गैंगमैन व पॉइंट मैन से फायर स्ट्रीब्रूसर से आग को काबू किया। इस दौरान ट्रेन को 50 मिनट रोक कर ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग चेक कराई गई। करीब 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को यहां रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें :  शाहजहांपुर में पुलिस को मिला धमकी भरा पत्र सीएम को जान से मारने की धमकी,एसपी से कहा बचा सकते हो तो बचा लो
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय