शाहपुर। गत रात्रि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी 33 वर्षीय युवक संदीप पुत्र भोपाल अपनी बाइक से अपनी रिश्तेदारी पानीपत से वापस आ रहा था वह जैसे ही बुढ़ाना के खतौली शाहपुर मोड पर पहुंचा सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया टक्कर लगते ही आसपास खड़े हुए लोगों ने घायल संदीप को उठाया और पुलिस को फोन कर दिया।अज्ञात वाहन चालक मौके देखकर फरार हो गया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को बढ़ाना सरकारी अस्पताल पहुचाया। डॉक्टरों ने घायल सन्दीप की हालत को देखते हुए एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
संदीप ने जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया जब घटना की सूचना संदीप के परिजनों को लगी तो उसके गांव का काकड़ा में कोहराम मच गया संदीप अपने पीछे तीन लड़की एक लड़का व अपनी पत्नी को रोता हुआ छोड़ गया है आज दोपहर संदीप का शव गांव में पहुंचा तो गांव में शौक की लहर दौड़ गई शाम के समय मृतक संदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नही दी है।