मेरठ। मेरठ न्यायालय एसीजेएम प्रथम विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट नदीम अनवर की अदालत में समाजवादी पार्टी के सरधना क्षेत्र के विधायक अतुल प्रधान के मुकदमों में न्यायालय ने आरोप तय किए हैं। विधायक के अधिवक्ता गगन राणा ने बताया कि आरोपी अतुल प्रधान के खिलाफ थाना फलावदा में वर्ष 2022 में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
इसके अलावा वर्ष 2015 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर जाम लगाकर पुतला फूंकने के आरोप में और दौराला क्षेत्र में वर्ष 2019 में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इन मुकदमों में अतुल प्रधान के चार्ज न्यायालय में बनाए गए तथा आगामी सुनवाई के लिए न्यायालय ने एक अगस्त 2024 की तिथि निर्धारित कर दी है।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने गंगनहर के किनारे पेड़ कटान के विरोध में पेड़ चिपको आंदोलन चला रखा है। उन्होंने कहा कि पेड़ों का कटान अवैध रूप से नियम विरुद्ध किया जा रहा है। पेड़ मेरठ में कट रहे हैं और लगेंगे कहीं ओर।